जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता वाले भूकंप के कुछ ही घंटों बाद बुधवार 14 जून की सुबह लगातार कई बार धरती हिली. जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. जानकारी के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के कटरा और डोडा इलाके में बुधवार तड़के फिर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 24 घंटे में तीन बार धरती के थर्राने से लोगों को अब चिंता सता रही है. इससे पहले आए भूकंप में कुछ लोग घायल हुए थे और कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक बुधवार तड़के आने वाले भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 थी, पहला झटका 14 जून को सुबह 2.20 बजे महसूस किया गया था. बताया गया कि भूकंप का केंद्र कटरा से 10 किमी की दूरी पर था, जिसकी गहराई 81 किमी की थी.