मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया। इसकी टैग लाइन ‘मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा’ है। गरीब, किसान… लगभग हर वर्ग को साधा गया है। लाड़ली बहनों को पक्के मकान, गरीब परिवार के छात्रों को KG से 12वीं तक तो छात्राओं को PG तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है। नड्डा ने कहा, गेहूं का एमएसपी 2700 रुपये और चावल का एमएसपी 3100 रुपये किया जाएगा. हम 6 एक्सप्रेसवे बनाएंगे. रीवा, सिंगरोली और शहडोल में एयरपोर्ट बनाएं… नड्डा ने आगे कहा, राजनीतिक दल पहले लोगों को आकर्षित करते हैं और फिर भूल जाते हैं. (वे) वादे करते हैं, भूल जाते हैं और जनता को गुमराह करते हैं… संकल्प में कहा गया है कि लाडली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ पक्का मकान दिया जाएगा. प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर दिया…
‘संकल्प पत्र में क्या खास’
– हर ST ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय बनाया जाएगा.
– हर ST ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा.
– गेहूं की खरीद 2,700 रुपये प्रति क्विंटल और धान की खरीद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगी.
– जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
– तेंदूपत्ता के लिए 4,000 हजार रुपये प्रति मानक बोरा दिया जाएगा.
– 1 करोड़ 30 लाख बहनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ घर की सुविधा भी दी जाएगी.
– गांव की बहनों को लखपति बनाने के लिए Special Training और Skill Development का काम शुरू किया जाएगा.
– लाडली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल 2 लाख रुपए दिए जाएंगे.
-उज्ज्वला और लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा.
IIT- AIIMS की तर्ज पर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी और मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस खोले जाएंगे.