कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल की शुक्रवार (2 जून) को बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के वक्त और उससे पहले जो पांच वायदे (5 गारंटियां) किए थे वे सभी इसी वित्तीय वर्ष में लागू किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ”हमने आज कैबिनेट की बैठक की. सभी 5 वादों पर गहन चर्चा की. हमने तय किया है कि सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू करेंगे.”
सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ”हमारे (कर्नाटक) अध्यक्ष डीके शिवकुमार और मैंने गारंटी कार्ड पर हस्ताक्षर किए और वादा किया कि हम सभी वादों को लागू करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे लोगों तक पहुंचे. हमने गारंटी कार्ड भी बांटे.”
सीएम ने कहा, ”(लगभग 200 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी) का कार्यान्वयन 1 जुलाई से शुरू होगा. 200 यूनिट बिजली मुफ्त होगी. जिन उपभोक्ताओं ने जुलाई तक बिल का भुगतान नहीं किया है, उन्हें देना होगा.”