झारखंड के सीएम सोरेन से मुख्यमंत्री केजरीवाल की मुलाकात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों का बहुत बड़ा अपमान किया गया, सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही क्रांतिकारी फैसला दिया था. दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सारी शक्तियां सुप्रीम कोर्ट ने दीं. लेकिन मोदी सरकार ने आठ दिन बाद अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को पलट दिया. लेकिन वो अध्यादेश राज्यसभा में हम सभी मिलकर खारिज कर सकते है. जनता सरकार चुनने के बाद भी इन लोगों ने संविधान के बेसिक मूल्यों के साथ छेड़छाड़ की है. जनतंत्र को कुशलने वाले अध्यादेश के विरोध में मुझे हेमंत सोरेन हमें समर्थन देंगे. दिल्ली के लोग हेमंत सोरेन और झारखंड़ के लोगों के लिए बहुत ही आभारी है.

वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र का अनेकता में एकता पर भी कड़ा प्रहार है. संघीय ढ़ाचे की बात केंद्र सरकार करती थी लेकिन उसके कार्य बिलकुल ही उसके विपरित हैं.

सीएम सोरेन से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्मंत्री केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, आप सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मौजूद थीं. मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम सोरेन ने ट्वीट किया, “झारखण्ड की धरती पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी और पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी का हार्दिक स्वागत और जोहार.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *