​राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट को छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
हर साल की तरह इस वर्ष भी राजस्थान बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा के लिए लाखों छात्र छात्राओं ने पंजीकरण किया था. विद्यार्थियों को परीक्षा खत्म होने के बाद से ही नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. जो अब खत्म हो चुका है. इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 12 हजार 206 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था. जिनमें से 10वीं क्लास के लिए 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि माध्यमिक और व्यावसायिक शिक्षा में 90.49% और प्रवेशिका शिक्षा में 75.05% परीक्षार्थी पास हुए हैं.

इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है और उनका रिजल्ट 91.3 प्रतिशत रहा। वहीं, छात्रों का रिजल्ट 89.78 रहा है। करौली जिले के हिंडौनसिटी के कांचरोली के सेंट फ्रांसिस सेकेंडरी स्कूल के छात्र लक्ष्य चतुर्वेदी ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर संभवत: प्रदेश में टॉप किया है। इसी तरह झुंझुनूं की दीक्षा चौधरी और जयपुर की गौरांगी यादव ने 99% अंक हासिल किए हैं। जिलेवार प्रदर्शन के अनुसार झुंझुनूं पहले नंबर पर जबकि कोटा सबसे पिछड़ा जिला रहा है।

यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। वहीं, बोर्ड की तरफ से अभी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *